बैंगलोर बेस प्रसिद्द इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर Ola Electric ने एक कदम आगे बढ़कर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के क्षेत्र में क़दम रखा है। हाल ही में कंपनी ने अपने फर्स्ट कस्टमर डे इवेंट के दौरान चार नए इलेक्ट्रिक मोटरबाइक कॉन्सेप्ट्स को प्रस्तुत किया जिससे कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के इस वादे को पूरी तरह से समर्थन दिया। नए मोटरसाइकिल्स का नाम है क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर, और डायमंड हेड जो भारत में इलेक्ट्रिक मोटरबाइक के दुनिया को नयी दिशा देंगी।
READ MORE: चंन्द्रयान 3 के लिए स्पेशल Ultraviolette F77 Space Edition: सिर्फ 10 लोगो को मिलेगी बाइक
क्रूजर:Ola का शानदार एंट्री Electric Motorcycle की दुनिया मे

क्रूजर मॉडल के साथ ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के क्षेत्र में नयी चुनौती शुरू होती है। यह भारत के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लुक को बिलकुल ही चेंज करने वाली है, क्योंकी क्रूजर के आगे लाईड-बैक ऐटिटूड के साथ डिज़ाइन को जोड़ा गया है। क्रूजर के स्मूथ बॉडी लाइन्स राइडर और पिलियन सीट्स को सीमित करते हैं जो मॉडर्निटी और लक्ज़री को शो करते है। ओला दावा करती है की क्रूजर की लगभग 200-250 Km की रेंज होगी जो शहर में सफर और छोटे रोड ट्रिप्स दोनों के लिए अनुकूल होगा। इसमें एक यूनिक सिंगल स्विंग-एआरएम रियर व्हील और USD फोर्क-इक्विप्ड फ्रंट व्हील शामिल हैं जिसका साइज 17 इनचेस और 19 इनचेस के बिच है।
एडवेंचर: थ्रिल-सीकर्स के लिए एड्रेलीन से भरे सफर

एडवेंचर मॉडल इसके पीछा आता है जो ऑफ-रोड एंअन्थोजिएस्ट के लिए तैयार किया गया है जो डेयर और एक्साइट होने का आनंद लेते है। यह मॉडल उन कड़क और सीधे स्टान्स के साथ तैयार है की कठिन पर्वतों को सामना कर सके। एडवेंचर मॉडल के हैंडलबार पर सेंट्रली रखे गए 5-इंच डिजिटल डिस्प्ले के साथ 19-इंच फ्रंट व्हील्स और 17-इंच रियर व्हील्स हैं जो अनजाने रास्ते पर सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं।
रोडस्टर: ऐसा डिज़ाइन जो हटके है

Ola इलेक्ट्रिक का तीसरा प्रस्तुत मॉडल रोडस्टर दूसरे स्ट्रीट फाइटर्स की तुलना में अलग दिखने वाले डिज़ाइन के साथ दिखाई देता है। दिन भर के यूज के लिए बनाया गया यह मॉडल एक ड्यूल-डिस्क फ्रंट ब्रेक सेटअप और 5-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो मोबाइल कनेक्टिविटी को शामिल करने की संभावना है। एक इंटरेस्टिंग बात यह है की रोडस्टर 15 अगस्त के इवेंट के दौरान प्रस्तुत किया गया था।
डायमंड: Ola इलेक्ट्रिक की हाई क्लास विज़न

डायमंड ओला इलेक्ट्रिक के प्रमुख कांसेप्ट के रूप में आता है, मॉडल का फुटुरिस्ट डिज़ाइन सॉलिड लाइन्स और स्ट्रांग कॉर्नर्स के साथ दीखता है जो टेस्ला के आने वाले साइबर ट्रक की तरह दीखता है। सुपर स्पोर्ट्स बाइकिंग सेगमेंट को टारगेट बनाकर डायमंड एक कोनिकल फ्रंट डिजिटल डैशबोर्ड और एक अनोखे डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ प्रस्तुत किया गया है जो एकस्पेशलिटीज से भरपूर राइडिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। फ्रंट और रियर व्हील्स पर ड्यूल फ्रंट डिस्क और सिंगल रियर डिस्क भी मौजूद हैं।
WRITER’S REMARK
Ola इलेक्ट्रिक ने इन मोटरसाइकिल्स की ड्राइव ट्रेन फीचर्स की आवश्यक जानकारी छिपाने का फैसला लिया है, जिससे यह साफ़ हो जाता है की यह मोटरसाइकिल्स तुरंत खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि इन नए कॉन्सेप्ट्स के प्रस्तुत होने से भारत के इलेक्ट्रिक मोटरबाइक सेगमेंट बहुत ही बड़ा चेंज आने के संकेत मिलने लगे है।
ओला इलेक्ट्रिक की शुरूआती पहल भारत के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्षेत्र को एक नए डेवलपिंग एज पर ले जाने वाले इनोवेशन और एडवांस्ड डिज़ाइन के साथ हमारी सोच को प्रभावित करना है। अगर यह कॉन्सेप्ट्स काल्पनिक से असली दुनिया में आएंगे तो भारत इलेक्ट्रिक बाइक्स का फ्यूचर काफी ब्राइट होने वाला है।
इसके साथ ये भी बात पक्की हो जाती है की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तरह ही भविष्य में कंपीटिशन अब इलेक्ट्रिक मोटर साईकिल की भी होने वाली है, जो कि ग्राहकों के लिए फायदेमंद होने वाला है ।