Ola Electric Roadster EV Motorcycle

इस दिन आ रही Ola की पहली Ola Electric Bike: कीमत और डिज़ाइन देखकर सब चौंके

Ola Electric भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड में से एक है जो नए और एनर्जी एफ्फिसिएंट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के विकास में एक मुख्या भूमिका निभाता है। इसका उद्देश्य देश टॉप क्लास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को उतारना जो की देश की प्रगति और एन्वॉयरन्मेंट में सुधर ला सके। Ola Electric ने पिछले समय में कई सफलताएं हासिल की हैं और उसने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में आने वाले टाइम के लिए बहुत ही बड़ा कदम उठाया है। इस ब्लॉग में हम Ola Electric के एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट Ola Roadster Electric Bike के बारे में अधिक जानकारी प्रस्तुत करेंगे।

Ola Electric Bikes: नए मॉडलों की चमक

Ola Electric हाल ही में अपने आने वाले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की लाइन को दिखाया है। ये मोटरसाइकिल्स क्रूजर एडवेंचर रोडस्टर और एक फ्यूचरिस्टिक स्पोर्ट बाइक डायमंड के रूप में हैं। ओला ने इन सभी मॉडल्स की डिज़ाइन फ्यूचरिस्टिक हैं जिनमे शार्प और स्पोर्टी लुक दिया है। बाइक की डिटेल्स बहुत ही कम दिखाई गयी और कुछ स्पेसिफिकेशन डिटेल्स भी रेवेअल नहीं की गयी क्योकि ओला इन सभी फीचर्स को बाइक लांच के टाइम पर ही दिखाना चाहती है। लेकिन चारों इलेक्ट्रिक बाइक्स में एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन फलसफा है और हर एक बाइक उस केटेगरी की एसेंस को रिप्रेजेंट करती है जिससे वह बिलोंग करती है।

Ola Electric Roadster EV Motorcycle
Ola Electric Roadster EV Motorcycle

लुक और डिज़ाइन

Ola Roadster ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइनअप में शामिल है। हाँ अभी तक उसकी स्पेसिफिकेशन्स रिवील नहीं हुई हैं लेकिन शोकेस में दिखाया गया की ओला रोडस्टर अट्रैक्टिव फीचर्स और इम्प्रेससिवे स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आएगी। इसमें इनवर्टेड फोर्क मोनो-शॉक सस्पेंशन दोनों पहिये पर डिस्क ब्रेक्स और पूरा लेद लाइटिंग सिस्टम होगा जो की इसे काफी अट्रैक्टिव बना देगी और इसके अलावा लगता है की Ola Roadster में एक चैन ड्राइव सिस्टम होगा रबर बैंड ड्राइव की जगह और एक मिड-माउंटेड मोटर होगा। Ola Roadster की सिक्योरिटी फीचर अच्छी होने वाली है, दोनों एंड्स पर डिस्क ब्रेक्स से जो एक सुरक्षित और आवाज़-फ्री ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। ये परफॉरमेंस-ओरिएंटेड बाइक कम मेंटेनेंस एक्सपेंसेस के साथ आएगी।

READ MORE: चंन्द्रयान 3 के लिए स्पेशल Ultraviolette F77 Space Edition: सिर्फ 10 लोगो को मिलेगी बाइक

Ola Roadster की रेंज और टॉप स्पीड

ये बात तो बिलकुल ही साफ़ है की ओला बाइक की स्पीड और रेंज मार्किट में पहले से अवेलेबल इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने वाली होगी और ये अपने सबसे हाईएस्ट वैरिएंट Ola S1 Pro Gen 2 की रेंज से भी ज्यादा हो सकती है जो की 180 Kms और टॉप स्पीड 120 Kms है।


इससे ये बात तो समझ में आता है की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की स्पेसिफिकेशन्स करंट पोर्टफोलियो से कहीं बेहतर और हाई क्लास की होने वाली है जो की मार्किट में एक नया स्टैण्डर्ड सेट करने वाली है। कुछ पहली स्पेकुलेशन्स के अनुसार ओला रोडस्टर में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर आने की उम्मीद है जो लगभग 130-140 Km/h की टॉप स्पीड और एक सिंगल चार्ज पर 200-220 Km तक की रेंज के साथ होगा।

Ola Electric EV Motorcycle
Ola Electric Roadster EV Motorcycle

Ola Roadster की लांच डेट

सोर्सेज की माने तो कपनी के चार नयी बाइक्स में से सिर्फ Ola Roadster ही ऐसी बाइक है जो जल्दी ही लांच हो सकती है, इसका मुख्य कारन ये भी है की इलेक्ट्रिक बाइक्स की इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है तो ओला इस रेस में खुद को पीछे नहीं रखना चाहता है। कंपनी ने रोडस्टर EV को काफी टेस्ट्स किये हैं और उम्मीद यही की जा रही है की यह बाइक सबसे पहले मार्किट में आएगी। इस बाइक को रियल-वर्ल्ड में भी टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया है इसलिए लोगो की उम्मीद है की ओला रोडस्टर 2024 के अंत तक मार्किट में आ जाए और इसकी बुकिंग 4 से 5 महीने पहले शुरू हो जाए।

Read More: Ola ने Electric Motorcycle सेगमेंट में किया धमाल: 4 नए Electric Motorcycle किया अनाउंस

Ola Roadster की कीमत

इस प्रकार की हाई क्लास स्पेसिफिकेशन और फीचर वाली पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster की स्टार्टिंग प्राइस लगभग ₹2 लाख होगी एक्स-शोरूम पर जो एक काफी कॉम्पटेटिव प्राइस होगी। अनुमान है की ओला आने वाले महीनो में इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी देगी। जब भी कोई अपडेट आती है तो हम आपको सबसे पहले अपडेट देने की कोशिश जरूर करेंगे।

Kia Ray EV

Kia ने लांच किया Kia Ray EV, इंडस्ट्री स्पेशलिस्ट भी कीमत जान कर हुए हैरान

JSW Group In EV Sector

अब Ola, TVS, Hero सबकी होगी छुट्टी: JSW Group आ रही EV सेक्टर में