जापान की कंपनी दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki Motorcycle की ओर से अपना पहला Suzuki Burgman Electric Scooter को Suzuki Burgman Street Electric के नाम से लाया जा रहा है। इसे Suzuki e-Bergman के नाम से भी मार्केट में डेनोटे किया जा रहा है। कम्पनी की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्या खूबियां हो सकती हैं।
Suzuki Burgman Electric Scooter Specifications
सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल इंजन स्कूटर के समान 125CC इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतार रही है।
सुजुकी की भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, पावर और फीचर्स के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक Suzuki Burgman Electric Scooter Battery 3-4kWh की होगी और 4-6 kW का इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है, Suzuki Burgman Street Electric Range 100 किलोमीटर प्रति चार्ज से ज्यादा होने की संभावना है।

Suzuki Burgman Street Electric Scooter Price
सुजुकी ने अभी Suzuki Burgman Street Electric Price भारत में खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.5लाख रुपए तक की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
Suzuki Burgman Electric Scooter Launch Date: January 2023
Read More: गज़ब का है Citroen C3 Interior.. जानें Citroen C3 Price
Suzuki Burgman Electric Scooter Features
आज के इस भागम भाग वाली दुनिया में इंसान को कुछ नया चाहिए और कुछ नया करने को भी चाहिए और इसीलिए आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर हो इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल हो, इसलिए गाड़ियों कि डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए यामाहा, होंडा या हीरो, टीवीएस कोई भी कंपनी हो सब इलेक्ट्रिक इंजन के तरफ तेजी से झुकाव किए हैं और अच्छी कामयाबी भी मिली है।

Suzuki Burgman Electric Scooter Features की बात करे तो बेहतरीन से बेहतरीन फीचर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए स्मार्ट फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको इसमें कई हाई टेक फीचर देखने को मिलेंगे जैसे-पुश स्टार्ट बटन, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डुएल डिस्क ब्रेक, फुल साइज एलसीडी डिस्पले, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर इत्यादि।
Suzuki Burgman Street Electric Suspension & Break
हमें उम्मीद है कि बर्गमैन इलेक्ट्रिक में बर्गमैन स्ट्रीट जैसा ही सस्पेंशन सेटअप होगा। आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर है। फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है जो इसे एक बढ़िया बैलेंस के साथ साथ राइडर को अच्छा कण्ट्रोल देने में मददगार होगा।

Suzuki Burgman Street Electric Color Variation
Suzuki Burgman Street Electric 125CC बेहतरीन फीचर्स के अलावा आकर्षक रंगो में भी उपलब्ध है आइए जानते हैं कितने कलर में मार्केट में उपलब्ध है बर्गमन इलेक्ट्रिक स्कूटर- सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc 13 रंग के साथ मार्केट में उपलब्ध है: Metallic Matte Plaiunum Silver No.2-SAB, Metallic Matte Black-YKV, Metallic Royal Bronze-QS4, Pearl Matte Shadow Green, Metallic Matte Black No. 2, Metallic Matte Bordeaux Red, Pearl Mirage White, Matte Blue, Metallic Matte Bordeaux Red (Std), Pearl Mirage White(Std).
Writer’r Remark
कुल मिलाकर जहाँ तक तमाम रिपोर्ट्स में इसके कई सारे फीचर्स का दावा किया गया है, अगर सुजुकी इन सभी दावों पर उतरती है तो ये मार्केट में बहुत सारे प्लेयर्स को टक्कर देगी।
इस कीमत में Ola, Ather, Honda की कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आती है, इसका ये साफ मतलब होगा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होते ही कई रिकार्ड्स तोड़ने की तरफ जरूर देखेगी। इस कीमत में आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।