आ गई Royal Enfield की शानदार Electric Bike: जानें Features

Royal Enfield

Royal Enfield अपने दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। Royal Enfield Bullet ने मार्केट में अपना एक अलग ही नाम बना कर रखा है जिसे लोग बड़े ही शान से ड्राइव करते हैं। क्योंकि अब इलेक्ट्रिक बाईक की बहुत ही अच्छा response मिल रहा है है तो खबरों की माने तो कंपनी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाईक जल्द ही लॉन्च करने वाली है। ये बात पक्की है कि Royal Enfield Electric Bike अपने नाम के अनुसार अपने बाईक में शानदार Features देने वाली है

यह भी पढ़ें : आ गई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Royal Enfield Himalayan Electric Bike:

Royal Enfield Electric Bike: Himalayan

Compnay के Managing Director & CEO सिद्धार्थ लाल ने काफी पहले electric bikes के प्रोडक्शन की तरफ़ इशारा कर दिया था। हालांकि Royal Enfield के बाकी बाईक के बराबर क्षमता वाली, 350 CC & 605 CC, Electric Bike का प्रोडक्शन आसान नही रहने वाला था। मीडिया की खबरों की मानें तो हाल ही में Royal Enfield के Electric Bike की तस्वीर बाहर आई है जो की मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। Royal Enfield ने अपने पहले Electric Bike का नाम: रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) रखा है।

Features & Design

Royal Enfield Electric Bike

इसके डिज़ाइन को काफ़ी Crisp रखने की कोशिश की गई है जो कि Royal Enfield के गाड़ियों की एक खासियत होती है। इसका लुक भी एक Adventure Bike की तरह ही है जो कि आने वाले समय में Bikers को खूब पसंद आने वाला है। यह काफ़ी हद तक Digital Ranger जैसा दिखता है।

यह भी पढ़ें: लांच हुई India की Fastest Electric Bike,जानें Speed, Range और Price

Range & Battery

मार्केट में आने वाली तमाम Electric Bikes की सबसे ज्यादा Demanding Feature इसके बैटरी और रेंज होता है, क्योंकि इलेक्ट्रिक बाईक अगर किफायती नहीं है तो लोगों को दूसरे विकल्पों की तरफ़ देखना पड़ता है। Royal Enfield Himalayan बाईक में External Charge Indicator के साथ बड़ी बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। क्योंकि एक बड़ी बैटरी पैक के साथ आने के कारण इसका One Charge Range काफ़ी अच्छा होने वाला है

जानें कब आयेगी मार्केट में

खबरों की मानें तो कंपनी ने अभी प्रोडक्शन पर काम चालू नहीं किया है। अभी तक सिर्फ Pre-Production पर ही काफ़ी तेज़ी से काम चल रहा है। Viral हुई तस्वीर Bike की स्केच मात्र है, Royal Enfield की तरफ़ से अभी तक कोई Official Statement नहीं आई है पर खबरों के अनुसार यह Bike आपको कुछ ही वर्षों में मार्केट में खरीदने के लिए Available हो जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस 2025-2026 तक मार्केट में लाने के मूड में है।

और पढ़ें: जानें 2035 तक क्यों बंद हो जाएँगी डीज़ल और पेट्रोल की गाड़ियां: Only Electric Vehicles ?!

PMV Electric ने Launch की स्मार्ट टू सीटर माइक्रो-कार EaS-E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नहीं जानते होंगे कि भारत में लिथियम बैटरी कौन-कौन बनाता है: यहां है लिस्ट Ola ने बना डाला इंडिया का सबसे एडवांस Electric Scooter सिर्फ 3 स्टेप में पुरानी कार हो जाएगी लीगली इलेक्ट्रिक कार: जानें कैसे दीजिये सिर्फ 90 सेकंड और पूरे दिन चलाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी