
OLA Is Changing The Game
Ola, इलेक्ट्रिक स्कूटर की Industry में एक माना जाना नाम बन चुका है। Ola एक ऐसा player बन कर आया जो पूरे इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडस्ट्री को अकेले ही लीड करने की तरफ़ बहुत ही तेज़ी से काम कर रहा है। Ola ने अपने पहले बाईक लॉन्च से ही एक नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया था, Ola के पहले बाईक ने Record स्तर पर बुकिंग दर्ज़ कर के नया इतिहास बना दिया था आटोमोबाइल के इंडस्ट्री में। Ola हर साल कुछ नए नए एडवांस फीचर्स के साथ कई Electric Bikes को लॉन्च करने के प्लान पर काम कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: आ गयी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
नवम्बर में बुक हो गए 20000 से ज्यादा ये इलेक्ट्रिक बाईक
Our sales crossed 20000 again in Nov. Largest EV company in India by a margin! Huge thanks to our customers.
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 1, 2022
From 1400 EVs in June 2021, to 90% EV share today, #EndIceAge is complete in the premium scooter segment! Transition to EVs will be 100% in all 2W segments by end 2025! pic.twitter.com/8dRHcxaxnd
ओला के Founder & CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में बताया कि- कैसे ओला ने अपने लॉन्चिंग के पहले ही महीने में 1400 Electric Scooters की Bookings से लेकर 20 हजार यूनिट्स की सेल तक का सफर तह किया है। अब भारत में ICE युग का अंत नजदीक है। और इसकी पुष्टि आपको इस Sales Graph से हो जाएगा

इसके साथ ही साथ भाविश ने कहा की हमारा लक्ष्य 2025 तक Two Wheeler Segment में 100% Electric Vehicles करने का है।
इसे भी पढ़ें: आ गई Royal Enfield की शानदार Electric Bike: जानें Features
Ola S1 एयर की भारी डिमांड
Ola के इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग मार्केट में इसलिए रहा है क्योंकि Ola ने अपनी Bikes को बहुत ही किफायती और एडवांस बनाने पर काफ़ी दृढ़ता से फ़ोकस करता है ताकि आम आदमी के जेब पर ज्यादा भार न पड़े।
Ola ने 22 October को भारतीय बाज़ारो में अपना तीसरा और सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च किया था। इस इलैक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में काफ़ी कम टाईम में अपनी मौजूदगी दर्ज़ की है।
ये इलैक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ़ 85 हजार रूपए की कीमत में आता है। लेकिन मार्केट में उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेंज और फीचर्स के मामले में टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है।
Short Specification: Ola S1 Air
Price: ₹ 84,999
Range (ARAI/True): 101/76 km
Top Speed: 85 km/ph
कैसे करें Ola S1 Air Electric Bikes की बुकिंग
Ola के ऑफिशियल वेबसाइट पर –
अगर आप Ola के किसी भी Electric Bike को बुक करना चाहते हैं तो Ola के ऑफिशियल Website: http://www.olaelectric.com/ पर जाकर कर सकते हैं।
आप अपनी पसंद के अनुसार Bike को बुक कर सकते हैं और अपने डिलीवरी लोकेशन पर मंगा सकते हैं।
Ola S1 Air की बुकिंग सिर्फ़ 999/- रूपये में कर सकते हैं।
Ola के ऑफिशियल एप के द्वारा –
Ola आपको Ola के ऑफिशियल एप पर जाकर अपने पसंदीदा बाईक को बुक करने का ऑप्शन देता है। आपको सिर्फ़ एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर के अपनी प्रोफाइल बनानी है और फिर आप अपने पसंदीदा बाईक को बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जानें 2035 तक क्यों बंद हो जाएँगी डीज़ल और पेट्रोल की गाड़ियां: Only Electric Vehicles ?!