Evoke Urban Classic Electric Bike: 130Km/hr Speed & 200 Km की पावरफुल रेंज.. सबको कर रहा दीवाना

Evoke एक चीनी कंपनी है, जो एशिया में सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक बेचने का दावा करती है High Speed Evoke Urban Classic Electric Bike को लेकर आ रहा है 

इसके रियर व्हील पर 19 किलोवॉट की हब मोटर लगाई गई है, इस इलेक्ट्रिक मोटर को बाइक में लगी 8.42 किलोवॉट ऑवर की लीथियम-आयन एनएमसी बैटरी पैक से ताकत मिलती है

Evoke Urban Classic Electric Bike के बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200 Km की दूरी तय करती है 

Evoke Urban Classic Electric Bike SPeed 130 किमी प्रति घंटा है और यह 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 3 सकेंड में हासिल करती है 

Evoke Urban Classic इलेक्ट्रिक बाइक को तीन आकर्षक कलर Rogue Red ( लाल ), Oceanic Blue ( ब्लू ), Galaxy Black ( ब्लैक ) में लॉन्च किया गया है 

जहा तक उम्मीद की जा रही है कि इसकी प्राइस 6.5 लाख रुपए से शुरुआत हो सकती है। इस बेहतरीन फीचर्स और शानदार रेंज के साथ शानदार कीमत भी चुकानी पड़ेगी 

ये शानदार फीचर वाली इलेक्ट्रिक बाइक आपको जल्दी ही भारत में देखने को मिल जायेगा क्योकि ये इसी साल December 2023 में लांच हो रही 

इसकी 3 सीक्रेट फीचर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जा कर देख सकते है जो आप सबको हैरान करने वाली है