होंडा मार्केट में अपने सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने की तैयारी में है

Honda SC e Electric Scooter: विदेशो में तहलका मचाने के बाद अब भारत की बारी है 

स्टाइल के मामले में, एससी ई कॉन्सेप्ट आगे से लेकर पीछे तक शार्प एजेस की वजह से शानदार दिखता है 

नए होंडा एससीई इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक राइडर और एक व्यक्ति के बैठने के लिए एक फ्लैट बोर्ड और बड़ी सीट दी गई है 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के एलसीडी स्क्रीन से लैस होने की संभावना है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी 

स्वाइपेबल बैटरी पैक की क्षमता 1.3 kWh है जिसे होंडा मोबाइल पावर पैक के रूप में रेफर करता है 

होंडा स्कूटर में 2500 वॉट का मोटर लगाया गया है। जो इसे 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 6 सेकंड का समय लगेगा 

Honda SC e Electric Scooter Range एक बार फुल चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक का सफर आप आसानी से तय कर सकते है 

Honda SC e Electric Scooter सात कलर के साथ होंडा ने इसे अनावरण किया है। ये सात कलर है – काले, सफेद, ग्रे, पीले, लाल, नीले और हरे रंग 

यह स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है: Standard और Deluxe. होंडा ने कहा है कि वह Honda SC e Electric Scooter को भारत में भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है 

Honda SC e Electric Scooter Price लगभग 2.2 लाख रुपए तक है।  Honda SC e Electric Scooter की 2024 में लांच होने की सम्भावना है।