आपने कभी नहीं सुना होगा कि इंडिया की पहली फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है? 

जी हां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी  ही भारत की पहली फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर: Eblu FEO Electric Scooter 

Eblu FEO Electric Scooter जिस पर बॉलीवुड की महान अभिनेत्री नीना गुप्ता भी फिदा हैं, क्योकि इसकी डिज़ाइन, फीचर और प्राइस सबकुछ शानदार है 

इस स्कूटर को "Godavari Electric Motors Pvt Ltd" ने लॉन्च किया है. इसकी विशेषताओं में 42 Ah लिथियम आयन बैटरी, 2.7 किलोवाट की पिक पावर, और 110 Nm की पिक टॉर्क शामिल है

 मार्केट में 5 विभिन्न कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है  यह स्कूटर स्मार्ट फ़ीचर्स जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिस्प्ले नोटिफिकेशन, और 3 राइडिंग मोड्स के साथ आता है. 

 चार्जिंग टाइम केवल 5.25 घंटे है और स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 60 किमी/घंटा है.  इसकी माइलेज 110 किमी प्रति चार्ज है.

Eblu FEO Electric Scooter आपको 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी के साथ मिलती है, इसे ऑनलाइन या स्थानीय शोरूम से बुक किया जा सकता है  

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपए है , इसमें बहुत से फीचर्स ऐसे हैं जो इसे काफी ज्यादा डिटेलिंग वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है 

इसकी सभी फीचर्स जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जा कर डिटेल में पढ़ सकते हैं और साथ ही इसकी बुकिंग लिंक भी पा सकते है