कावासाकी सबसे आगे बढ़कर दुनिया की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल Kawasaki Ninja 7 HEV को लांच किया है

कावासाकी मोटर्स ने हाल ही में अपने पहले हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल Kawasaki Ninja 7 HEV से पर्दा हटाया है 

ये दुनिया की पहली हाइब्रिड इंजन है जिसके कारण ही इस बाइक ने मार्केट में अनॉउंस होते ही लोगो को सरप्राइज कर रहा है 

यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 451CC पैरेलल ट्विन कंबशन इंजन और 9 kW ट्रैक्शन मोटर  के साथ 48 वोल्ट बैट्री पैक के साथ आ रही है 

कावासाकी निंजा 7 HEV में लगी हाइब्रिड सेटअप 58 bhp की ओवरऑल पावर और 60.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है 

इसके पावर को 15 सेकंड के लिए 68 पोनीज तक बढ़ाया जा सकता है, जो की एक हाई स्टैण्डर्ड को मैच करता हुआ  मालूम पड़ता है 

यह भी बताते चलें कि निंजा 7 एक ट्रेलिस चेचिस पर बेस्ड है इसके फ्रंट में उल्टा टेलीस्कोप और पीछे एक मोनो शॉक दिया गया है

ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुएल चैनल ABS के साथ ट्विन फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ ही साथ रियल में डुएल चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा 

परफॉर्मेंस से रिलेटेड आंकड़ों को ऑफीशियली जारी नहीं किया गया है लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह 650 से 700 सीसी इंजन वाली बाइक के बराबर परफॉर्मेंस दे सकती है 

यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल कुल तीन कलर्स में मार्केट में आने वाली है: मैटेलिक ब्राइट सिल्वर, मैटेलिक मैट लाइम ग्रीन, और ईबोनी कलर 

इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग की तो Kawasaki Ninja 7 HEV Booking अगले साल April 2024 में शुरू होने की संभावना है 

इसकी प्राइस जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जहाँ परआपसे इसके बुकिंग रिलेटेड जानकारी भी साझा की जाएगी