KTM अपने सबसे अम्बिशयस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही मार्केट में लाने की तैयारी में है

KTM Electric Scooter केटीएम के इमोशन कॉन्सेप्ट जैसी है, इसीलिए इसकी डिज़ाइन, लुक और फीचर्स पर काफी काम किया जा रहा है 

केटीएम के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लंबे समय से काम चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केटीएम अगले साल तक अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को पेश कर सकती है। 

इसके रियर में मोनो-शॉक के साथ साइड में चिकना बॉडी पैनल, एक अल्यूमीनियम स्विंगआर्म, बायब्रे ब्रेक कॉलिपर्स, अलॉय व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेंगे 

KTM Electric Scooter बैटरियों की रेंज 60 किलोमीटर है और इसे केवल दो घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है 

11 किलोवाट की शक्ति के साथ, वॉटर-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर आपको KTM Electric Scooter Speed 60 Km/h की टॉप स्पीड से आगे बढ़ाती है 

KTM Electric Scooter Price 1.5 Lakh रूपए के साथ उपलब्ध है। यानी यह एक अच्छा खासा कीमत चुकाने पर आपको यह बेहतरीन फीचर्स वाली KTM की इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी 

इस शानदार KTM Electric Scooter Launch Date December, 2023 तक है, और यह आपके नजदीकी शो रूम में देखने को मिल जायेगा और आप इसे रोड पर दौड़ते हुए देख सकते है 

इसके सभी फीचर्स और बुकिंग इन्फोर्मशन निचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं