ये EV 2.3 KW और 3 KW बैटरी के साथ आता है जो 100 KM से अधिक तक की रेंज प्रदान करते हैं

Lectrix LXS G2.0 BLDC 10 इंच मोटर के साथ है जो 1200 वॉट्स की रेटेड पावर और 1800 वॉट्स की पीक पावर देता है 

यह एक चार्ज में 80 KM की रेंज देता है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 55 km/H है

OLA का नया धमाका OLA S1X: अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख से भी कम

Lectrix LXS G3.0 में 3 KW की बैटरी है। यह अपने BLDC 10 इंच मोटर के साथ है जो 1500 W की रेटेड पावर और 2200 वॉट्स की पीक पावर देता है

Lectrix LXS G3.0 एक चार्ज में 105 KM की रेंज देता है। बैटरी को 4 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 KM है।

इस दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 93 फीचर्स है, जो की ऐसे बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाती है 

Mahindra की इस Electric Car PURA Vision का इंटीरियर देख कर लोग बोले- वाह!!

साथ ही इसमें 12 फीचर्स पहली बार शामिल हैं जैसे की इमरजेंसी सॉस, अलर्ट नेविगेशन, असिस्ट और ओवर-थे-एयर अपडेट्स आदि

कंपनी 16 अगस्त से अपने देश भर के 100 से अधिक डीलरशिप के ज़रिये इस उत्पाद की डिलेवरी की शुरुआत करेगी 

इस दोनों वैरिएंट्स की कीमत 1.03 लाख रुपये से शुरू होती है

पूरी डिटेल्स और फीचर जानने के लिए निचे क्लिक करें