LECTRIX EV

Lectrix EV की Electric Scooter के फीचर्स देख कर लोगो के कान खड़े हो गए

Lectrix EV, SAR ग्रुप के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांच ने बुधवार को बोला की वह अगले साल तक 500 करोड़ रुपये तक जमा करना चाहता है ताकि नए प्रोडक्ट्स को लांच कर सके और देश में अपनी ऑपरेशन्स को बढ़ा सके। यह कंपनी जो की बुधवार को अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर LXS G3.0 और LXS G2.0 के दो वैरिएंट्स को लांच किया जिनकी कीमत 1.03 लाख रुपये से शुरू होती है, ने 2020 में अपनी ऑपरेशन्स शुरू करते ही अब तक 300 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की है।

Lectrix EV


दमदार हैं Lectrix EV के इरादे

“हमारे पास अगले साल तक नए प्रोडक्ट्स को लांच करने और और भी बेहतर सेवाओं को बढ़ने के लिए करीब 500 करोड़ रुपये की ज़रुरत होगी। जब हम एक महीने में करीब 7 यूनिट्स की वॉल्यूम तक पहुँच जायेंगे तब हम फ्यूचर ग्रोथ के लिए पैसे जमा करने का विचार करेंगे।

Read More: Simple Energy ने तोडा वादा: नहीं कर पाया 1 लाख+ गाड़ियों की डिलीवरी

Lectrix EV के MD & CEO क विजय कुमार ने पीटीआई से कहा.उन्होंने बताया की यह पैसा नए प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत करने, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के कैपेक्स रिक्वायरमेंट्स की देखभाल करने, और बिक्री नेटवर्क की विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।

Lectrix EV


क्या है Lectrix EV का कफ्यूचर प्लान

Lectrix EV बाइक सेगमेंट में आना चाहता है और आगे चलकर दुसरे वर्टिकल्स पर भी नज़र रख सकता है। कुमार ने कहा- “हम पहले B2B सेगमेंट की सेवा कर रहे थे और अब हम व्यक्तिगत इलेक्ट्रिक दो-पहिये सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ” उन्होंने जोड़ा.कुमार ने दवा किया की यह कंपनी इलेक्ट्रिक दो-व्हीलर सेगमेंट में एक नया प्लेयर हो सकता है लेकिन उसका फ़ायदा है की वह एक पूर्ण रूप से इंटीग्रेटेड खिलाडी है जिसकी महिरियत बैटरी मैनेजमेंट, ड्रिवेटराइन आदि में है।

Lectrix EV

गज़ब के हैं Lectrix EV के फीचर्स

कंपनी के पास मानेसर में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जिसमे करीब 1.5 लाख यूनिट्स हर साल की उत्पादन क्षमता है। कुमार ने कहा की Lectrix EV इस साल LXS G3.0 और LXS G2.0 के करीब 50 यूनिट्स बेचने का विचार करेगा ताकि वह 3-5 प्रतिशत की बाजार भागीदारी पकड़ सके। उन्होंने बताया की नए मॉडल में 93 विशेषताएं है जिसमे से 12 पहली बार विशेषताएं शामिल हैं जैसे की इमरजेंसी सॉस, अलर्ट नेविगेशन, असिस्ट और ओवर-थे-एयर अपडेट्स आदि।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.3 किलोवाट और 3 किलोवाट बैटरी के साथ आता है जो 100 KM से अधिक तक की रेंज प्रदान करते हैं। कंपनी 16 अगस्त से अपने देश भर के 100 से अधिक डीलरशिप के ज़रिये इस उत्पाद की डिलेवरी की शुरुआत करेगी।

Read More: OLA का नया धमाका OLA S1X: अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 1 लाख से भी कम

Lectrix LXS G3.0 और Lectrix LXS G2.0 के स्पेसिफिकेशंस

Lectrix LXS G3.0 में 3 किलोवॉट की बैटरी प्रदान की गई है। यह अपने BLDC 10 इंच मोटर के साथ है जो 1500 वॉट्स की रेटेड पावर और 2200 वॉट्स की पीक पावर उत्पन्न करता है। इसके साथ ही, यह 110 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। बैटरी की रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह एक ही चार्ज में 105 किलोमीटर की दूरी को पूरा कर सकता है। इसकी बैटरी को 4 घंटों में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की उच्चतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Lectrix EV
source: lectrix ev

Lectrix LXS G2.0 में 2.3 किलोवॉट की बैटरी प्रदान की गई है। यह अपने BLDC 10 इंच मोटर के साथ है जो 1200 वॉट्स की रेटेड पावर और 1800 वॉट्स की पीक पावर उत्पन्न करता है। इसके साथ ही, यह 90 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। बैटरी की रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह एक ही चार्ज में 80 किलोमीटर की दूरी को पूरा कर सकता है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। इसकी उच्चतम गति 55 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Read More: Ola अब नहीं बेचेगी ये Ola S1 Electric Scooter: कस्टमर हुए सन्न

Price

मार्केट के रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों वैरिएंट्स की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास होने की सम्भावना है।

Writer’s Remark

कुल मिलाजुलाकर अगर आप अपने लिए एक किफायती और हाई स्पेसिफिकेशन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेतरीन चॉइस हो सकती है। मॉइलेज के साथ साथ ये आपको हाई-टेक फीचर्स भी प्रदान करती है जो की आपको काफी पसंद आने वाला है।

Simple One Electric Scooter

Simple Energy ने तोडा वादा: नहीं कर पाया 1 लाख+ गाड़ियों की डिलीवरी

hopcharge on demand electric vehicle charging

आ गयी Hopcharge की On Demand Electric Vehicle Charging: घर बैठे कराये चार्ज