ऑटोमोबाइल कंपनी Liger ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर: Liger X & Liger X+ पेश किया है जिसको बैलेंस करने की जरूरत नहीं पड़ती है

कुछ सालों पहले तक सेल्फ ड्राइविंग कारों की बात सपना लगती थी जो अब हकीकत बन चुकी है, लेकिन अब टू-व्हीलर में भी एक कंपनी ने ऐसी ही अनोखी तकनीक पेश की है।  

Liger  सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर है जिसे Auto Expo 2023 में पेश किया गया है। यह इंडस्ट्री का पहला ऐसा स्कूटर है जो सेल्फ बैलेंसिंग कर सकता है। 

इसमें दो वेरिएंट्स: Liger X & Liger X+  को पेश किया गया है। स्कूटर में और क्या खास फीचर्स हैं, हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं 

इन दोनों की बैटरी की बात करें तो इसमें लीथियम कूल्ड सिस्टम के साथ लीथियम आयन बैटरी दी गई है। स्कूटर में 65 Km/h की टॉप स्पीड मिलती है। 

Liger X सिंगल चार्ज में 60km की रेंज दे सकता है और 3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है, जो की एक अच्छी रेंज है 

जबकि Liger X+ में 100Km तक की रेंज होने की बात कही गई है। यह 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है  

अगर आप थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं तो कंपनी फास्ट चार्जिंग बैटरी पैक वाला वेरिएंट भी उपलब्ध करवाती है। स्कूटर में रीवर्स राइड फीचर भी है 

जबकि Liger X+ इससे थोड़ी अधिक कीमत में खरीदा जा सकेगा। जल्द ही कंपनी इसके लिए बुकिंग्स शुरू करेगी , बुकिंग डेट आगे रिवील किया गया है 

Liger X में 4G. Battery Percentage and Temperature, Accident, Service Reminders, GPS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स  मिल जाएगी  

इन दोनों की अधिकारिक कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन Liger X की संभावित कीमत 90,000 रुपये के करीब बताई जा रही है 

इसकी लांच डेट को जानने के लिए निचे लिंक पर जाकर देख सकते हैं, इन दोनों स्कूटर की  मार्केट में आने से पहले प्री बुकिंग स्टार्ट होने वाली है