ओला अपने विशाल इलेक्ट्रिक स्कूटरों के वाइड रेंज में एक नया मॉडल जोड़ने की तैयारी में है  

इसकी कीमत कम होने के कारण ये मील का पत्थर साबित होगा 

क्या आप जानते हैं भारत के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ?

ओला इलेक्ट्रिक की योजना है कि इसे “OLA S1X” के नाम से लॉन्च करे, जिसकी आरंभिक कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी

ओला की प्रेजेंटेशन ने नए S1X को ‘आईसी किलर’ बताया है,आईसी स्कूटरों की समापन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है

आपने कभी नहीं देखी होगी दो-दो बैटरी और Excellent रेंज वाली Electric Scooter

 उम्मीद है कि OLA S1X यह स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा

कंपनी ने अब तक कोई इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है 

Mahindra की इस Electric Car PURA Vision का इंटीरियर देख कर लोग बोले- वाह!!