
अगर आप भी कोई एक बेहतरीन रेंज वाली electric scooter देख रहे हैं और आपको नहीं मिल रहा तो आइए आपको हम बताते हैं बहुत ही शानदार फीचर्स वाली जो की 2-2 बैटरी के साथ में आने वाली है एक बेहतरीन electric scooter- Komaki LY Pro
Komaki LY Pro Electric Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में कॉमकी नाम की electric scooter स्टार्टअप कंपनी के द्वारा लांच किया गया है। जिसमें की बहुत ही बेहतरीन और कमाल के फीचर्स देखने को मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस गाड़ी में एडवांस एंटी स्किड तक नहीं दी गई है जिससे कि आपको सड़क हादसों से काफी हद तक सुरक्षा मिलती है
Read This Also: ये 4 रीज़न आपको इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मजबूर कर देंगे:Top 4 Benefits of Switching to Electric Vehicles
काफी Excellent है रेंज
इस शानदार Komaki LY Pro Electric Scooter में ड्यूल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि 62V 32AH पावर वाले हैं। कंपनी की माने तो बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय जाता है ; यानी कि अगर आप एक बार पूरी बैटरी को फुल चार्ज कर देते हैं तो 1 बैटरी से आप 50 किलोमीटर और दोनों बैटरी को एक बार चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक का सफर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Read This Also: अब चलाएं ₹1 में 10 KM: गज़ब की है ये बाइक
Price और Features
शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बहुत एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलता है जिसमें की एलईडी लाइट्स, लईडी डिस्प्ले के साथ-साथ ऑन रोड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन, 3 गियर मोड और भी बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है जो कि एडवांस एंटी स्किड तकनीक तकनीक के लिए इस्तेमाल किया गया है। और अब कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे ₹137500 एक्स शोरूम की कीमत में लॉन्च किया है गया है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट : www.Komaki.com या फिर नजदीकी शोरूम में जाकर खरीद सकते हैं ।