Citroen eC3 Price
Citroen eC3 Price

गज़ब का है Citroen C3 Interior.. जानें Citroen C3 Price

Citroen C3 अप्रैल 2002 से सिट्रोएन द्वारा निर्मित एक सुपरमिनी कार (बी-सेगमेंट) है। इसने मॉडल लाइन अप में सिट्रोएन सैक्सो की जगह ले ली है, और वर्तमान में यह अपनी तीसरी पीढ़ी में है। Citroen कार दुनिया की ऐसी पहली बड़े पैमाने पर उत्पादित कार है जो की फ्रंट व्हील ड्राइव और मोनोकोक बॉडी आदि बेहतरीन सुविधाओ से बनी हुई अत्यधिक एयरोडायनेमिक फैमिलियर कर बनाई है जो की मार्केट में लोगो को खूब पसंद आ रही और लॉन्ग ड्राइव के लिए कंफर्टेबल महसूस कराती है।

Citroen C3 Subcompact कार की गियर बॉक्स:

हमने इस गाड़ी का सिर्फ 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन चालाया जिसकी पावर 81 bhp और 115 Nm टॉर्क है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 110 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोननों ही इंजन 3-सिलेंडर के साथ आते हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन काफी शांत नजर आता है और खुशहाल स्वभाव का लगता है।

Citroen C3 Gear Box
Citroen C3 Gear Box

Citroen C3 Mileage

Citroen C3 एक पेट्रोल निर्मित इंजन कार है जो एक शानदार गाड़ियों में से एक है Citroen C3 Car Mileage 19.40 किलोमीटर है जो एक अच्छा विकल्प हैं और बेहतरी माइलेज भी मिल रहा है।

Citroen C3 Price

Price Of Citroen C3 5 लाख 98 हजार से लेकर 8 लाख 93 हजार रुपए तक है और वही हम Citroen C3 On Road Price की बात करे तो यह फैमलियर कार आपको 9.95 लाख रुपए तक मिल जायेगी। हालाकि इसमें हर राज्यों की अलग अलग कीमत हो सकती है क्योंकि अपना आरटीओ टैक्स और इंश्योरेंस टैक्स लगाकर देते हैं।

Read More: Ujaas eZy Electric Scooter: कीमत एक स्मार्ट फ़ोन से भी कम

Citroen C3 Color Variants

Citroen C3 पांच रंगो में आती है लेकिन भारत में चार कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि, इसे C3 कहा जाता है. ये 3.98m पर 4m से नीचे एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है। डिज़ाइन के तौर पर बेहद आकर्षक दिखती है। फ्रंट-एंड स्प्लिट हेडलैंप/डीआरएल लुक भी बेहद खास है. C5 की तरह ही हर तरफ कलर एसेंस हैं। C3 की रूफ, रूफ-रेल, साइड क्लैडिंग और बहुत कुछ के सामान्य एसयूवी डिजाइन की तरह हैं. कुल मिलाकर, भारत में चार बॉडी कलर उपलब्ध हैं (आइस व्हाइट, प्लेटिनम ग्रे, आर्टेंस ग्रे और ज़ेस्टी ऑरेंज।

Citroen C3

Citroen C3 Interior

आइये अब बताते हैं आपको Citroen C3 Interior के बारे में –
इस गाड़ी का इंटीरियर काफी अच्छे लुक वाला और स्पेसियस रखा गया है। यह गाड़ी अंदर से देखने पर एक प्रीमियम लुक का फील देती है साथ ही इसमें लगे सभी डिजिटल इक्विपमेंट्स इंटीरियर की खूबसूरती को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे।

इस गाड़ी के इंटीरियर में 10 इंच की स्क्रीन दी गई है जो की एंड्रॉयड और आईओएस दोनों से कनेक्ट हो जाती है। इसके इंटीरियर में मोबाइल के लिए अलग से डॉक भी दिया गया है जो कि आपको पर्सनल स्पेस में मैनेज करने के लिए काफी यूजफुल होगा। उसके गियर बॉक्स को काफी अच्छा लुक और कंपैक्ट डिजाइन दिया गया है जिससे कि ड्राइवर को काफी सहूलियत भी मिलती है। कुल मिलाकर Citroen C3 Interior आपको एक प्रीमियम गाड़ी का पूरा फील देगा।

Citroen C3 Specifications

Citroen C3 Subcompact में एक से बढ़कर एक शानदार और बहुत ही आकर्षक फीचर उपलब्ध है। जैसे कि इसमें ऑटो इंजन स्टार्ट और स्टॉप करने का फीचर दिया है, यानी कि ऑटो इंजन है। इसमें एक दुर्घटना से बचने के लिए इसमें एक बेहतरीन फीचर्स ये दिया गया है कि अगर आप ड्राइव करते समय काफी तेज स्पीड से कार ड्राइव कर रहे तो आपको इंडिकेट करने लगेगा की आप बहुत हाई स्पीड में कार ड्राइव कर इसे नॉर्मल स्पीड में चलाइए और सुरक्षित रहिए। यानी आपको अलर्ट करेगा की तेज ड्राइव मत करिए।

Citroen C3
Citroen C3

और तीसरा फीचर ये है कि इसमें ऑटो डोर लॉक सिस्टम दिया है, और इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया। अगर आप बिना सीट बेल्ट के कार ड्राइव कर रहे हैं तो कार का डिसप्ले इंडिकेट करने लगेगा की आप सीट बेल्ट नही लगाए है। इस कार को लेने हमें एक से एक बेहतरीन फीचर्स के साथ बहुत ही आकर्षक और अच्छी माइलेज देने वाली कार वो भी ज्यादा रेंज में भी नहीं।

Key Specifications of Citroen C3

EnginePURETECH 82PURETECH 110
Fuel TypePetrolPetrol
No. Of Cylinders33
Displacement (cc)11981199
Max. Engine Output (ps (kw) @ rpm)82 ps (60 kw) @ 5750 rpm110 ps (81 kw) @ 5500 rpm
Max. Torque (Nm @rpm)115 Nm @ 3750 rpm190 Nm @1750 rpm
Fuel Efficiency (km/l)19.319.3
Transmission5-MT6-MT
Fuel Tank Capacity (l)3030
PriceRs. 6.16 Lakh onwards
Mileage19.3 kmpl
Engine1198 to 1199 cc
Fuel TypePetrol
TransmissionManual
Seating Capacity5 Seater

Writer’s Take on Citroen C3 EV

हमारा मुख्य उद्देश्य इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन का रिव्यू करना था। लेकिन इसके Electric Version: Citroen C3 EV को बताने से पहले हमें इसके प्रीवियस वर्जन के बारे में बताना जरूरी लगा। इसलिए हमने पहले आपको इसके फ्यूल (पैट्रोल) Version के बारे में बताया।अब हम आपको आगे के ब्लॉग में इसके Electric Version: Citroen C3 EV को बताएंगे और यह भी बताएंगे कि यह इलेक्ट्रिक वर्जन अपने प्रीवियस वर्जन से कितना सिमिलर और कितना डिफरेंट है।

Written by Utkarsh Kumar

"Dreaming of a brighter future through public service. As a civil services aspirant, I'm on a journey to make a positive impact on society. While my days are filled with rigorous preparation and the pursuit of knowledge, my passion extends beyond textbooks and exams.

In the world of electric vehicles, I find inspiration and hope for a sustainable tomorrow. When I'm not poring over policy documents or history books, I'm diving into the exciting realm of EVs. It's a refreshing escape, exploring the future of clean transportation.

Join me as I balance the pursuit of civil services with my fascination for electric vehicles. Together, we'll navigate the intricate paths of both realms, striving for a brighter, greener world. 🚗⚡🌱 #CivilServicesAspirant #EVEnthusiast #BrighterTomorrow"

Electric Vehicles Charging Infrastructure

Overcoming EV Charging Infrastructure Challenges for Electric Two Wheelers

Citroen eC3

Citroen eC3 का इंटीरियर देख कर सबके उड़े होश है Citroen eC3 Price सिर्फ …