Citroen eC3, Citroen C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन है जो कि इसी साल फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी हटके दिखती है क्योंकि इसके डिजाइन को काफी कंपैक्ट रखा गया है साथ ही इसको एक स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है। साथ ही Citroen eC3 Price को भी काफी किफायती रखने की कोशिश की गयी है जो की आपको आगे ब्लॉग में पता चलेगा।
जैसे अभी हमने पिछले ब्लॉग में सिट्रोएन C3 शानदार SUV की समीक्षा की थी अब हम इसके Citroen eC3 Review करने जा रहे हैं। तो लिए अब हम आपको बताते हैं इसके बारे में सभी जानकारियां-

Citroen eC3 Electric Variation & Color Options
अब अगर बात करें इसके वेरिएशंस की तो इसके दो वेरिएशंस में उपलब्ध है- Citroen eC3 LIVE और Citroen eC3 FEEL है।
यह इलेक्ट्रिक कार आपको 13 डिफरेंट कलर्स में मिल जाएगा यह कलर है- Zesty Orange, Zesty Orange With Platinum Grey, Polar White With Zesty Orange, Platinum Grey, Steel Gray With Platinum Grey, Zesty Orange With Polar White, Platinum Gray With Poler White, Polar White With Platinum Grey, Steel Grey With Zesty Orange, Polar White, Steel Grey, Steel Gray With Poler White and Platinum

Citroen eC3 Interior
चलिए अब हम Citroen eC3 Interior की बात करते हैं जो की काफी सारे लोगो की पहली प्रायोरिटी होती है।
यह इलेक्ट्रिक कार कुल 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर को काफी कंपैक्ट और स्पेसियस रखा गया है ताकि यूजर्स को काफी अच्छा स्पेस साथी एक प्रीमियम फील दिया जा सके।
यह इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर दो कलर में अवेलेबल है- एनोडाइज्ड ऑरेंज और एनोडाइज्ड ग्रे यानी कि आपको दो डिफरेंट कलर्स में अपने इंटीरियर को चूज करने का ऑप्शंस देते हैं। इसका केबिन भी दो टोन में मिल जाएगा साथ ही साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है और फैब्रिक सेट जो कि इसके कलर कॉन्बिनेशन को काफी अच्छा मैच करती है।

इस इलेक्ट्रिक कार की दूसरी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 10.2 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है जो की वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड कनेक्टिविटी के साथ आती है जो कि आपके एंड्राइड या फिर आईओएस मोबाइल के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है।
Read More: नहीं जानते होंगे कि कौन सी हैं- Top 12 Lithium Ion Battery Manufacturers In India
Citroen eC3 EV Specifications
अब आपको बताते हैं Citroen eC3 EV के बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में –
इस इलेक्ट्रिक कार 29.17 kWh 301 V lithium-ion बैट्री पैक के साथ आती है जो कि आपको 56.22 एचपी परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर के साथ देखने को मिलेगी।
इसकी बैटरी को अगर हम चार्ज करें तो एक चार्जिंग के साथ यह 10.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है साथी डीसी चार्जिंग के साथ यह 57 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही इसमें आपको चार्जिंग पोर्ट CCS देखने को मिल जाएगा जो कि आपके पर्सनल यूज के लिए एक काफी अच्छा स्पेसिफिकेशन है।

अब आते हैं इसकी सबसे जरूरी बात जो कि हर एक यूजर जाना चाहता है वह है इसकी टॉप स्पीड Citroen eC3 की टॉप स्पीड 107 Km/h की है जो कि सिर्फ 6.8 सेकंड में 60 Km/h की स्पीड पकड़ लेती है
अगर बात करें इसके रेंज की तो Citroen eC3 Range काफी अच्छी है जो कि आपको 320 Km देखने को मिलेगी यानी कि अगर आप एक बार इसको फुल चार्ज करते हैं और 300 किलोमीटर तक की रेंज आराम से पा सकते हैं।
Citroen eC3 Features
अब बताते हैं किसके इंटीरियर में कुल कितने एडीशनल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि यह एक जो कि इसे एक अच्छी कंपैक्ट SUV भी बनती है-
- Interior Environment Single Tone Black,
- AC Knobs Satin Chrome Accents,
- Parking brake Lever Tip Satin Chrome,
- Insider Door Handles Satin Chrome,
- High Gloss Black – AC Vents surround (Side),
- eToggle surround,
- Front & Rear Integrated Headrest,
- Instrument Panel Deco (Anodized Grey/Anodized Orange)(Deco colour depends on exterior body/roof colour),
- Satin Chrome Accents IP,
- AC Vents Inner Part,
- Steering wheel,
- Smartphone Storage Rear Console,
- Digital Cluster,
- Drivable Range,
- Battery Regeneration Indicator,
- Bag Support Hooks in Boot (3kgs),
- Battery State Of Charge (%),
- Front Roof Lamp
Saftey Features
अब अगर बात करें इसके सेफ्टी पर्पज की तो इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, एब स्पीड अलर्ट और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक आदि।

एंटरटेनमेंट कम्युनिकेशन की इसमें आपको काफी अच्छे और एडवांस फीचर देखने को मिल जाएंगे जैसे कि स्पीकर फ्रंट, स्पीकर्स रियल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन, टच स्क्रीन साइज 10.23 Inches, कनेक्टिविटी एंड्राइड एंड एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, 4 स्पीकर्स साथ ही इसमें कुछ एडीशनल फीचर्स भी है- जैसे की Steering Wheel with Audio and Phone Controls, MyCitroen Connect, C BUDDY Personal Assistant Application etc
Citroen eC3 Booking
चलिए बताते हैं की Citroen eC3 Booking कैसे कर सकते हैं तो Citroen eC3 की बुकिंग करने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट: LINK पर जाकर अपने कांटेक्ट डिटेल्स को एक फॉर्म में भरकर बुकिंग कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी शोरूम में भी जाकर इसी तरह की बुकिंग कर सकते हैं।
Citroen eC3 Price In India

लगे हाथ Citroen eC3 Price In India की भी हम लोग बात कर लेते है तो Citroen eC3 Price 11.50 – 12.68 Lakh के बीच है। इतने सारे आधुनिक फीचर और शानदार डिज़ाइन के साथ ये कीमत काफी किफायती लगती है क्योकि यह इलेक्ट्रिक कार आपकी लॉन्ग टर्म में एक अच्छी इन्वेस्टमेंट साबित होने वाली है।