बदलें पुराने पेट्रोल स्कूटर को ओला के स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर से: Ola Exchange Program

Ola Exchange Program का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक गाड़ियों से होने वाले पोलूशन को कम करने तथा पेट्रोल पर डिपेंडेंसी को कम करना है जिससे कि क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर से कार्बन एमिशन जीरो है
आइए जानते हैं कि आप अपने पुराने स्कूटर को कैसे बदल सकते हैं ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर से-

जाने कैसे Ola Exchange Program पाएंगे का लाभ

कीजिये ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर विजिट

आपको सिर्फ ओला के एक्सपीरियंस सेंटर पर जाना है अपने पुराने पेट्रोल स्कूटर को लेकर जहां पर आप की गाड़ी का पेपर, वर्किंग कंडीशन, और टोटल कितने किलोमीटर अब तक चल चुकी है यह सारी चीजें जांची जाएंगी

जाने ओला स्कूटर का प्राइस

आपकी गाड़ी का पूरी तरह जांच होने के बाद ओला का एक रिप्रेजेंटेटिव आपके गाड़ी का करंट अपडेट और उसकी प्राइस बताएगा साथी साथ हो आपको यह बताएगा आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए और कितना एक्स्ट्रा रुपए पे करना है यह प्राइस ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस से काफी कम होगा

Read This Also: सिर्फ 20 मिनट में आपकी सायकिल बन जाएगी इलेक्ट्रिक सायकिल: जाने कैसे

अब आप एक नई स्कूटर लेकर घर जा सकते हैं

एक बार जब आप संतुष्ट हो जाते हैं इस दिल के साथ तो फिर ओला आपको एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटी OLA S1 देती है। आप इसको पेमेंट करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन चुन सकते हैं जैसे कि EMI या फिर आप एक ही बार में एकमुश्त पूरा पेमेंट करके एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने घर ला सकते हैं

क्या है ओला एक्सपीरियंस सेंटर जाने

जैसा कि आपको पता है कि आज की तारीख में ओला एक बहुत ही बड़ा और ट्रस्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर का ब्रांड है। भारत में ओला ने हाल ही में 108 से भी अधिक शहरों में अपने एक्सपीरियंस सेंटर को खोला है जो कि अपने कम्पटीटर को एक बहुत ही बड़ी टक्कर देती है।क्वेश्चन आता है कि ओला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्देश्य क्या है ?
आइए जाने :

1)इस सेंटर पर आप ओला S1 स्कूटर का फ्री में टेस्ट राइड कर सकते हैं

2)ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर आप गाड़ी के पेमेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि पेमेंट कैसे करना है, उसके क्या क्या ऑप्शन हो सकते हैं, बैंक फाइनेंस के क्या विकल्प हैं ,और बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में भी आप यहां पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

3)साथ ही साथ इस पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस रेगुलर चेकअप और अगर आप अपने बाइक में कुछ मॉडिफिकेशन कराने हैं तो आप यहां पर आसानी से करा सकते हैं

Read This Also: कम हो जाएँगी Electric Vehicles की कीमत: केंद्रीय बजट 2023

आइए अब हम आपको बताते हैं ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में

ओला ने अगस्त 2022 में ओला S1 के वैरिएंट्स को इंडिया में लांच किया था जोकि S1 और 10+ Colors के नाम से आते हैं। इनकी स्टार्टिंग प्राइस ₹84999 इंक्लूडिंग स्टेट सब्सिडी है और इसे आप ₹1999 के EMI ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आधुनिक टेक्नोलॉजी, बेहतरीन डिजाइन, और साथ ही साथ एक अच्छी राइड का एक्सपीरियंस मिलता है
इसका मतलब यह है कि आप ओला के इस एक्सचेंज प्रोग्राम का बहुत ही अच्छी तरह से लाभ उठा सकते हैं जिससे आपको न ही सिर्फ एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगी साथ ही साथ आप एक अच्छा नागरिक बनने का भी जिम्मेदारी निभाएंगे क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्यावरण को कोई हानि नहीं होने वाली है और साथ ही साथ ही आपके बजट में भी आएगी और आपको काफी पैसे भी बचा कर देगी

Read This Also: आ गयी भारत की First Solar Car: अब फ्री में चलाएं कार

Is India Ready for Electric Vehicles Group Discussion

इस टॉपिक को डिटेल में पढ़ने के लिए वेबसाइट पर पहले से ही अपलोडेड ब्लॉग पर पढ़ सकते है।
यह है लिंक: Is India Ready for Electric Vehicles?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब नहीं करना पड़ेगा गाड़ी को चार्ज: फ्री में चलाएं कार सिर्फ 20 मिनट में आपकी सायकिल बन जाएगी इलेक्ट्रिक सायकिल
अब नहीं करना पड़ेगा गाड़ी को चार्ज: फ्री में चलाएं कार सिर्फ 20 मिनट में आपकी सायकिल बन जाएगी इलेक्ट्रिक सायकिल
नहीं जानते होंगे कि भारत में लिथियम बैटरी कौन-कौन बनाता है: यहां है लिस्ट Ola ने बना डाला इंडिया का सबसे एडवांस Electric Scooter सिर्फ 3 स्टेप में पुरानी कार हो जाएगी लीगली इलेक्ट्रिक कार: जानें कैसे दीजिये सिर्फ 90 सेकंड और पूरे दिन चलाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी