ola electric bhavesh agarwal

Ola अब नहीं बेचेगी ये Ola S1 Electric Scooter: कस्टमर हुए सन्न

ola s1

Ola के सीईओ Bhavish Aggarwalने हाल ही में एक लाइव यूट्यूब स्ट्रीम में बताया कि Ola S1 वेरिएंट की बिक्री बंद करेंगे । साथ ही उन्होंने और भी कई सारी बातें किये अपने कंपनी के हवाले से। उन्होंने ओला के फ्यूचर प्लान्स और साथ ही साथ लाइव स्ट्रीम पर जुड़े लोगो से दिल खोलकर बातें भी किये। S1 वेरिएंट को 2021 में लॉन्च किया गया था और यह ओला का पहला प्रोडक्ट था।

भावेश ने Ola S1 वेरिएंट के बंद करने के कई सारे रीज़न भी बताये जिनमे मुख्य दो रीज़न हैं


1) भावेश ने बताया कि S1 वेरिएंट के तहत हमारे पास दो प्रोडक्ट्स हैं-S1 Air और S1 Pro
क्योकि दोनों वेरिएंट के प्राइस काफी कॉम्पटेटिव हैं और चूँकि ये दोनों वैरिएंट्स कस्टमर्स को ज्यादा पसंद भी आ रहा है इसलिए Ola S1 की बिक्री को बंद करना लाजमी हो जाता है।


2) साथ ही उन्होंने एक और कारन ये बताया की दोनों प्रोडक्ट्स के बीच काफी समानता है और अंतर् बहुत ही कम है इसलिए ओला एस १ की बिक्री पर भी फर्क पड़ा है।

साथ ही इस लाइव इवेंट में भावेश ने और भी कई सारे उपडेट्स को साझा किया है

  • भावेश ने बताया की ओला “मूव ओएस4” पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि वे जल्द ही इसे लॉन्च करेंगे।
    गौरतलब हो की हाल ही में भावेश ने ट्वीट कर के ये साझा किया था की ओला जल्द ही MoveOS 4 का उपडेट जल्द ही देने वाला है।
  • भावेश ने ये भी बताया की ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स पर भी काम कर रहा है, जिससे आने वाले समय में हम ओला बाइक्स को देख सकते हैं। इसे मिस्टर भावेश ने भी संकेत दिया था, उन्होंने यह भी कहा था कि उनके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करने के लिए किया जाएगा।

  • भावेश ने एक बड़ा उपडेट दिया की एस1 एयर की डिलिवरी अगस्त 2023 में शुरू होगी। इसकी खरीदारी की विंडो खोलते ही, कंपनी ने 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की यूनिट बिक्री कर दी। सीईओ भविष अग्रवाल ने एक्स पर जाकर बड़ी घोषणा की।

  • कुछ घंटों के बाद, सीईओ ने एक्स पर सूचित किया कि एस1 एयर के लिए 3,000 यूनिट्स से ज्यादा ऑर्डर आए थे। ये कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी संख्या है जिसपे उन्हें विश्वाश नहीं हो रहा है।
Simple One Electric Scooter

Simple One Electric Scooter पर मिल रहा अब तक का सबसे भारी छूट:EMI Only 4,461/-

TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब सिर्फ ₹4,180 के EMI पर