एथर हमेशा अपने कस्टमर्स का ख्याल रखता आया है, इस बार भी कुछ इसी की तैयारी कर रहा है 

एथर चार्जिंग स्टेशन पर फ्री चार्जिंग की सुविधा थी जिसकी वजह से अनावश्यक भीड़ लग जाती थी 

इसलिए इस नियम को बदल कर नए नियम अप्लाई कर करने जा रहा है 

आ गयी Hopcharge की On Demand Electric Vehicle Charging: घर बैठे कराये चार्ज

एथर ग्रिड की फास्ट चार्जिंग की फीस एक मिनट के लिए 1 रुपये (जीएसटी के साथ) होगी। 

यह फीस उस समय के आधार पर होगी, जिस दौरान स्कूटर चार्जिंग पॉइंट में लगा होगा, बिजली की मात्रा के आधार पर नहीं 

उन्हें लगता है कि इससे हर चार्जर पर अधिक सेशन होगा और लोग बेहतर तरीके से ग्रिड पॉइंट का उपयोग करेंगे 

 एक चार्ज में दिल्ली से शिमला: Highest Range Electric Scooter By Brisk EV

इस नई नीति के अनुसार, एथर के 450 जेन 1 और जेन 1.5 स्कूटर के मालिकों को ग्रिड नेटवर्क का उपयोग अब भी मुफ्त ही मिलेगा 

 दिसंबर महीने में स्कूटर खरीदने वालों को भी लाभ होगा क्योंकि उन्हें अब तक 2023 के अंत तक मुफ्त फास्ट चार्जिंग का लाभ दिया जाएगा 

Ather ने लांच किये 3 नए Electric Scooter: शानदार फीचर्स से OLA परेशान