MG Motor India ने आज कॉमेट EV के एक एक्सक्लूसिव ‘गेमर एडिशन’ का ऐलान किया है जो गेमिंग और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक रोचक कॉम्बो है। इस एडिशन का डिज़ाइन नमन माथुर यानी MORTAL फेमस गेमर ने किया गया है। इस एडिशन की एन्वॉयरन्मेंट और एस्थेटिक्स खासकर गेमर्स के लिए तैयार की गयी हैं। ‘गेमर एडिशन’ हर वैरिएंट में उपलब्ध है (पेस-प्ले-एंड-प्लस) और इसे MG Motor India के वेबसाइट या डीलरशीप से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह एडिशन रेगुलर कॉमेट EV से INR 64 अधिक की कीमत पर उपलब्ध है।

Design Inspired by Gaming Vibes: Comet EV ‘Gamer Edition’
इस एडिशन का डिज़ाइन ब्राइट और वाइब्रेंट गेमिंग कम्युनिटी से प्रेरित है जो एक जीवंत और तकनीकी वाइब को जेनेरेट करता है। इस डिज़ाइन में डार्कऔर लाइट थीम्स हैं जो Gen-Zs के पैशन फॉर एडवेंचर को प्रभावित करती हैं। एक्सटेरियर रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनाया गया है जिसमें डार्क क्रोम और मेटल फिनिश है, और इसमें एक प्रकाशित टेक्सचर शामिल है जो उसकी खुद की खूबसूरती को और भी बढ़ाता है। इंटीरियर में गेमिंग Enthusiast के लिए डिज़ाइन की गयी है जिसमें नियॉन एलिमेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग हैं जो ओवरआल गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथनेस देती हैं। कीज़ पर टैक्टाइल पैटर्न्स परफेक्शन के साथ बनाये गए हैं जो हर गेमिंग ट्राइब को पसंद आने वाली है।
MG Motor India and MORTAL: Design and Technology Collab
डिज़ाइन और तकनीक कोलैब के नए अवसर को तय करते हुए MG Motor India और MORTAL एक रोमांचक यात्रा पर निकल रहे हैं। ये कोलैब MG के टेक-फर्स्ट स्पिरिट को जारी रखता है जिसे हमने MG Xpert, EPay,MG VPhy NFT और MGVerse जैसे हाई लोकल इनिसिएटिव में देखा है। यह कोलैबोरेशन दो अलग दुनियाओं के मिलन की प्रतीक्षा में तैयार है।

MG Motor India: एक संक्षिप्त परिचय
Morris Garages 1924 में UK में स्थापित ने टॉप-ऑफ़-डी-लाइन स्पोर्ट्स कार्स, रोकड़स्टर्स और काब्रियलेट्स के उत्पादन के लिए दुनिया भर में पहचान हासिल की थी। उनके स्टाइलिश डिज़ाइन, शिस्टता और डायनामिक परफॉरमेंस की वजह से MG व्हीकल्स सेलिब्रिटीज, ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर्स और रॉयल फॅमिली जैसे व्यक्तियों की भी पसंद बन गयी थी।
Read More: आ गयी Hopcharge की On Demand Electric Vehicle Charging: घर बैठे कराये चार्ज
1930 में स्थापित MG कार क्लब भी एक भारी Enthusiast बेस के साथ है जो इसे ग्लोबल कार ब्रांड क्लब्स में से एक बनाता है। 99 सालों में MG ने आगे बढ़कर मॉडर्न ट्रेंड्स के साथ साथ इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक व्हीकल्स प्रदान किये है।

MG Motor India’s Contribution
MG Motor India के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हलोल गुजरात में स्थित है जो 120 वाहनों की वार्षिक उत्पादन कैपेसिटी और 3000 सर्विस मैन से ऑपरेट होती है। कंपनी अपने CASE (कनेक्टेड ऑटोनोमस शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) मोबिलिटी से इंस्पायर्ड है और इस परिणामस्वरूप वह मोटर इंडस्ट्री में अपनी टॉप एक्सपीरियंस के साथ क्रांति लाने में कामयाब रही है। MG Motor India ने भारत में कई नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को प्रस्तुत किया है जिसमें देश की पहली इंटरनेट SUV MG हेक्टर भी शामिल है।
Read More: Lectrix EV की Electric Scooter के फीचर्स देख कर लोगो के कान खड़े हो गए
MG Motor India ने पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट SUV , MG ZS EV और पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम SUV MG ग्लॉस्टर भी लांच किया। साथ ही उन्होंने Astor, भारत की पहली AI असिस्टेंट और ऑटोनोमस (लेवल 2) तकनीक से युक्त SUV है, और MG Comet EV एक स्मार्ट अर्बन इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी लॉन्च किया है।
Writer’s Remark
इस गेमर एडिशन को देख कर ये बात तो बिलकुल पक्की हो गयी है कि आने वाले भविष्य में ऐसे और भी कई सरे गेमिंग कार्स आने वाली है जो कि स्पेशली गेमर्स कि लिए डिज़ाइन किया जायेगा। क्योकि वर्ल्ड वाइड गेमिंग कम्युनिटी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है तो मोटर कम्पनिया इस मौके को भी भुनाना चाहती है।
- आ गयी BGAUSS की दमदार Electric Scooter No.1: कीमत है कम और रेंज में है दम
- TATA का कमाल Zeeta Plus Electric Cycle, 1 किमी सिर्फ 7 पैसे में… बार बार चार्जिंग का भी झंझट ख़तम
- TATA समेत सभी Electric Car मैनुफैक्चरर्स की होगी छुट्टी… JSW Group कर रही सीक्रेट प्लानिंग
- सिर्फ 30 सेकंड में करें कस्टमाइज…First Time In History: अभी बुक करें RM Buddie 25 Electric Scooter
- आखिर क्यों Anand Mahindra ने इस खिलाडी को दे डाली ₹20 लाख की Mahindra XUV400?