सिर्फ 20 मिनट में आपकी Cycle बन जाएगी Electric Cycle: जाने कैसे

E Vehicle Gyan

वो कहते हैं न की आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है, अंग्रेजी में कहे तो Necessity Is The Mother Of Invention; पर भारत में ये बात भी सच ही साबित होती है कि जुगाड़ आविष्कार की जननी है
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यों अब हम आपको वो बात बताने जा रहे हैं क्योंकि भारत के लोग इस तथ्य को पता नहीं कितने हज़ारो बार दुहरा चुके है; चाहे वो कम खर्चे में मंगल पर जाना हो या सिर्फ 20 मिनट में 1 साधारण सी Cycle को Electric Cycle में बदल देना वो भी इतने आसानी से की आपको यकीन भी नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है

Read This Alsoइलेक्ट्रिक वाहनों में विभिन्न प्रकार के एनर्जी स्टोरेज सिस्टम

क्या है ये टेक्नोलॉजी Electric Cycle की

Gursaurabh Singh, शायद ही ये नाम अपने आज से पहले सुना होग। जी हाँ यही है वो शख्स जिन्हों ये टेक्नॉलजी डेवलप की है
गुरसौरबाह सिंह ने The Dhruv Vidyut Electric Conversion Kit (DVECK) कंपनी की नीव रखी।
जैसा कि आपको पता ही होगा कि अभी भी भारत में 58% लोग Cycle का अपनी रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल करते है।पर आज की बदलती भारत की तस्वीर में Cycle के साथ अपने व्यवसाय को बढ़ाना या फिर अपनी रोजमर्रा के कामों को करना थोड़ा मुश्किल हो ही जाता है जैसे कि Cycle की स्पीड को बरकरार रखना या फिर रास्ते में आने वाले उतार-चढ़ाव को आसानी से पार कर जाना यह सब एक साधारण सी साइकिल से करने में बहुत ही मेहनत लगता है

Read This Also: जाने Future Of Electric Vehicles in India


गुरसौरभ इसी समस्या का एक बहुत ही साधारण और बहुत ही उपयोगी उपाय लेकर आए है। गुरसौरभ का कहना है कि उनकी यह डिवाइस बिना वेल्डिंग के, बिना कटिंग के और बिना किसी मॉडिफिकेशन के बहुत ही आसानी से किसी भी साइकिल में इंस्टॉल किया जा सकता है और यह डिवाइस वाटरप्रूफ साथ ही साथ फायर प्रूफ भी है

गुरु सौरभ सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें कि आप देख सकते हैं कि कैसे एक साधारण सी साइकिल को एक बहुत ही हाईटेक इलेक्ट्रिक साइकिल में आसानी से बदल दिया जाता है फिर आगे गुरु सौरव सिंह दिखाते हैं कि यह साइकिल वाटरप्रूफ साथ ही साथ फायरप्रूफ भी है


जाने आनंद महिंद्रा ने कैसे की गुरसौरभ सिंह की तारीफ

जैसा कि आपको पता ही होगा महिंद्रा कंपनी के चीफ आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव दिखाई देते हैं, गुरु सौरव सिंह के इस वीडियो को अपलोड होने के बाद ही आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में सौरभ की बहुत ही तारीफ की उन्होंने आगे कहा कि यह टेक्नोलॉजी आगे जाकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मार्केट में एक बहुत ही उपयोगी इन्वेंशन साबित होगी।

गुरसौरभ सिंह पहुंचे शार्क टैंक इंडिया में

जैसा कि आपको पता है कि एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर भारत में एक अलग ही लहर चल रही है जब से शार्क टैंक इंडिया का शुरुआत हुआ है; भारत के कोने कोने से बहुत ही कमाल के बिजनेस आइडिया लोग लेकर आ रहे हैं और पूरी दुनिया से शेयर कर रहे हैं इसी क्रम में SonyLiv आने वाली शार्क टैंक इंडिया में गुरु सौरभ सिंह ने भी अपने इस बहुत ही अनोखी इन्वेंशन को लेकर शार्क टैंक इंडिया में पहुंचे।

जाने Features

  • साइकिल को 25 Km/h की स्पीड से चलाया जा सकता है
  • जैसा की वीडियो में दिखाया गया है यह साइकिल 40 किलोमीटर तक जा सकती है
  • इस साइकिल का पेलोड कैपेसिटी 170 KG है
  • यह साइकिल फायरप्रूफ और साथ ही साथ वाटरप्रूफ भी है, साइकिल को एयरक्राफ्ट ग्रेड एलमुनियम से बनाया गया है जो कि इसे रस्ट प्रूफ और हल्का बनाती है
  • इस साइकिल में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है इस साइकिल को अगर आप पैदल से चलाते हैं तो 20 मिनट में 50 परसेंट तक इसकी बैटरी चार्ज हो सकती है
  • इसकी आउटस्टैंडिंग डिजाइन के कारण यह बहुत ही कॉम्पैक्ट दिखती है। यह साइकिल कीचड़, ऑफरोड या फिर किसी भी बारिश के मौसम में भी चलाने के लिए भी यूजफुल है

Is India Ready for Electric Vehicles Group Discussion

इस टॉपिक को डिटेल में पढ़ने के लिए वेबसाइट पर पहले से ही अपलोडेड ब्लॉग पर पढ़ सकते है।
यह है लिंक: Is India Ready for Electric Vehicles?

FAQs

  1. What are the 4 types of electric vehicles?

    Battery Electric Vehicles
    Hybrid Electric Vehicle 
    Plug-in Hybrid Electric Vehicle 
    Fuel Cell Electric Vehicle

  2. Which battery is used in electric vehicles?

    lithium-ion batteries

  3. What are the 2 major components of a EV battery?

    lithium-ion and lithium polymer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब नहीं करना पड़ेगा गाड़ी को चार्ज: फ्री में चलाएं कार इलेक्ट्रिक वाहनों में विभिन्न प्रकार के एनर्जी स्टोरेज सिस्टम आ गयी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
अब नहीं करना पड़ेगा गाड़ी को चार्ज: फ्री में चलाएं कार इलेक्ट्रिक वाहनों में विभिन्न प्रकार के एनर्जी स्टोरेज सिस्टम आ गयी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
नहीं जानते होंगे कि भारत में लिथियम बैटरी कौन-कौन बनाता है: यहां है लिस्ट Ola ने बना डाला इंडिया का सबसे एडवांस Electric Scooter सिर्फ 3 स्टेप में पुरानी कार हो जाएगी लीगली इलेक्ट्रिक कार: जानें कैसे दीजिये सिर्फ 90 सेकंड और पूरे दिन चलाये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नैनो को बनाया सोलर कार: 30 रूपये में 100 किमी चलेगी